दहेज की कुरीतियों को दूर करे समाज से -मनीष गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष

समाज के हर गरीब की मदद होकोन-सोनभद्र-समाज के उत्थान के लिए अखिल भारतीय मध्येशिया वैश्य सभा का आयोजन सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आये युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज मे शिक्षा का अभाव है जिससे समाज मे फैली कुरीतियों दूर नहीं हो पा रही है। हम लोग इक्कीसवीं सदी में प्रवेश कर रहे हैजिससे आप लोग मदिरापान का त्याग करे और जो युवा है वे अपने आस पास के गरीब घरों के बच्चों को उचित पठन पाठन कराने का संकल्प ले वही जिलाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता ने उपस्थित समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज मे दहेज जैसे कुरीतियों व्याप्त है। यह हमारे समाज के युवा पीढ़ी को आगे आकर दूर करना चाहिए यह तब दूर होगा जब हमारे समाज की बेटियां पढ़ेगी जब बेटियांपढ़ती है तो वह दो घरों को जोड़ती है जिससे हम इस मंच से आवाह्न करते है कि समाज के हर लोग अपनी जिम्मेदारी निभावे और हर बेटियां को अच्छी व उच्य तालीम दिलावे वही इस आयोजन में मुख्य रूप से कमलेश मोहन,लखन गुप्ता,संदीप गुप्ता,आदि लोगो ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। वही इस कार्यक्रम में सर्वसहमति युवा कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से युवा जिलाध्यक्ष राजू बाबा ,उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,मनोज कुमार,महामंत्री राकेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार जिला संगठन मंत्री अजय कुमार को मनोनीत किया गया वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभनाथ गुप्ता,श्याम राज,अशोक निराला,विजय गुप्ता,अशोक गुप्ता,विजय पथिक,प्रदीप गुप्ता,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे मंच का संचालन रमेश कुमार ने किया।

Translate »