–

सोनभद्र।ऊर्जान्चल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऊर्जान्चल कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत अनपरा कॉलोनी के ऑपरेटिंग क्लब में शक्तिनगर और डायमंड बी डिबुलगंज के बीच खेला गया जिसमें डिबुलगंज ने 10 ओवर में 59 रन बनाए जवाब में शक्तिनगर ने 5 विकेट खोकर बना लिए मैच के मैन ऑफ दी मैच शक्तिनगर के कप्तान जॉन्टी यादव रहे । इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सोर्ड एनजीओ की अध्यक्ष रीना सिंह ने फीता काटकर प्रारम्भ किया और कहा कि ऊर्जान्चल के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करके यहां के प्रतिभाओं को आगे लाने का जो प्रयास है वो काबिलेतारीफ है और भी लोगों को आगे आना चाहिए कि इस क्षेत्र के खिलाड़ी आगे खेल सकें ।इस मौके पर आशीष मिश्रा, एलबी सिंह,संदीप मिश्रा,अभिषेक सिंह,शैलेश यादव,विनय सिंह,अशोक राय,अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा, प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सुनील, सचिव दिनेश पनिका,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सरोज, आयुष,सनी,आनंद आदि उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal