बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विकास खंड में भी 72वें गणतंत्र की धूम रही।एक ओर जहां शिक्षण संस्थानों में अनेकों प्रोग्राम हुए तो वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय के छात्र/छात्रा ने तिरंगा यात्रा निकालकर इस पर्व को खास बना दिया। तिरंगा यात्रा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।इस दौरान छात्र-छात्राएं समेत हर वर्ग और उम्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
जहाँ प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष बभनी श्री जवाहर लाल जोगी नेझण्डा रोहण किया, प्राथमिक विद्यालय इकदिरी में प्रधानाध्यापक मुहम्मद आरीफ ने झण्डा फहराकर देश की शान में कशीदे पढ़े।वही दक्षिणांचल इण्टर कालेज के में भी शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।और बच्चों ने देश भक्ति गीत से लोगों को सराबोर कर दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद आरिफ व दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एस.के पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस पर व अमेरिकन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यप्रकाश डालते हुये बताया गया कि लम्बे संघर्ष एवं अनेकों वीरों की कुर्बानियों के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता मिली और 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ। देश की स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए हमें आपसी द्वेष, जाति, वर्ग, भाषा, क्षेत्र की भावना को त्यागकर राष्ट्रीय एकता अखण्डता धर्म निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करते हुए मिल जुलकर शान्ति, प्रेम, अमन चैन, भाईचारे के साथ रहना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधक श्री जवाहर लाल पाण्डेय, सूर्यकांत दूबे,जवाहर लाल,ओम प्रकाश,राम नगीना सिंह यादव, कुलदीप सिंह, कृष्णकांत सिंह यादव, बासदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।