बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विकास खंड के सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ में बुधवार को खण्ड शिक्षाधिकारी श्री संजय कुमार के निर्देशन में ब्लाक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में विकास खण्ड बभनी के पाँचों न्याय पंचायत बभनी,करकच्छी,चैनपुर, बरवाटोला व कोरचीके खिलाड़ी शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशन को दो टीम बनाया गया,और न्याय पंचायत बभनी व चैनपुर बनाम बरवाटोला/करकच्छी के मध्य मैच खेला गया।जिसमें बभनी/चैनपुर की टीम विजेता बनी।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ब्लाक स्तरीय टीम का चयन करना था।वही दोनों टीमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों चयन ब्लाक टीम के लिए किया गया। चयनित होने वाले खिलाड़ियों में शकीर अख्तर,शशांक सिंह, अभिषेक सिंह,शशिकांत सिंह,आनन्द सिंह,मनोज कुमार,अभिषेक तिवारी,नितिश उपाध्यक्ष,हरिओम सिंह,अरविन्द सिंह,सुमित ओझा,सुभाष,अनिल मिश्रा, चन्दन सिंह यादव को टीम में सम्मिलित किया गया। वही बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन करने व नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ब्लाक टीम का कप्तान बनाया गया अम्पायर की भूमिका प्रवीण सिंह, व राजू ने निभाया।इस मौके पर एआरपी संतोष कुमार यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के मुहम्मद आरिफ, उच्च प्राथमिक संघ के राम नगीना सिंह यादव, शिक्षक संकुल संदीप सिंह, शशांक सिंह,कमलेश कुमार,अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्याय चरन सहित अन्य शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।