मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर दिनांक 24 जनवरी 2021 रविवार को सुसनेर के समीप सालरिया गोअभ्यारण्य का निरीक्षण करने के लिये पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया व पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल हेलीकॉप्टर से पधारें। जिनका सरपंच संघ मध्यप्रदेश ब्लाक सुसनेर द्वारा स्वागत कर अभिनंदन किया गया और सरपंच संघ द्वारा पंचायत मंत्री सिसोदिया को प्रधानमंत्री आवास आवंटन ग्रामीण 2020-21का जिले वार आवंटन जारी करने हेतु मांग पत्र दिया गया जिसमें 10 लाख 7 हजार 736 आवास स्वीकृत करने की मांग की गई जिससे पात्र गरीब हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके व बिजली विभाग द्वारा पंचायतो को दिए जा रहे लाखो रूपये के विधुत व देयक बिलो के भुगतान के संबंध में भी पंचायत मंत्री से चर्चा कर बिलो की राशि के भुगतान को शून्य करने की मांग की गई तथा ग्राम पंचायत खेराना में नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति का मांग पत्र सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सूर्यवंशी द्वारा दिया गया जिसकी स्वीकृति माननीय मंत्री जी द्वारा तत्काल दी गई।
हम आपको बता दे कि इस अवसर पर सरपंच संघ प्रदेश संयोजक राधेश्याम सूर्यवंशी खेराना, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष मोहन सिंह गूंद लावदा ,जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह सिसोदिया, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव ,ब्लाक सचिव गोर्वधन बामनिया,सरपंच प्रतिनिधि प्रेमसिंह यादव ,सरपंच प्रतिनिधि शंभूसिंह खनोटा आदि सरपंचगण मौजूद थे