
रेणुकूट। पिपरी वन रेंज क्षेत्र के पाटी गांव से शनिवार को वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से वन औषधि लेकर जा रहे एक वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पिपरी रेंजर वी के पांडेय ने बताया कि पाटी गांव से रेणुकूट निवासी संतोष गुप्ता व बेलवादह निवासी शिवमोहन नामक व्यक्ति टाटा 407 से नागरमोथा वन औषधि लेकर जा रहे थे। जब वाहन को रोककर उनसे आवश्यक कागजात की मांग की गई तो वे कागज नहीं दिखा सके। आरोपियों को वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 52 व 53 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर अमित श्रीवास्तव, वनरक्षक फूलचंद यादव, अरविंद तिवारी शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal