घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- घोरावल तहसील अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह तहसील प्रांगण में हुआ। गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने सरस्वती प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण सिंह ने
किया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद नारायण झा को शपथ ग्रहण कराया।नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविंद नारायण झा ने अन्य पदों यथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकुमार ओझा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी,महासचिव रामचरित्र,कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौर्य,संयुक्त सचिव पुस्तकालय रामनरेश विश्वकर्मा,संयुक्त सचिव प्रशासन संजय कुमार पाठक,संयुक्त सचिव प्रकाशन जनार्दन प्रसाद पांडेय को शपथ ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता गरीबों
असहायों की आवाज होतें हैं न्याय दिलाना अधिवक्ताओं का कर्तव्य है यही नही समय-समय पर अधिवक्ता समाज में अन्याय के खिलाफ आवाज भी उठाते रहते हैं पूर्व की सरकार में स्वीकृत मुंशफ कोर्ट की स्थापना अभी तक न होने से जनता को जिले पर जाना पड़ रहा जहां समय और धन का अपव्यय हो रहा है वहीं गरीबों को न्याय से वंचित रहना पड़ रहा है सरकार को अधिवक्ताओं के हित के लिए सोचना चाहिए क्योंकि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। मौके पर उपस्थित अतिथियों का आभार सुनील कुमार चौबे ने ब्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता आदिनाथ मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पूर्व तहसील अध्यक्ष जय सिंह,हिमांशु कुमार सिंह,सचिदानन्द मिश्रा,सुनील चौबे,अरुण पांडेय,गणेश देव पांडेय,राजेन्द्र पाठक,संतोष मिश्रा,अजय चतुर्वेदी,कृष्णानंद मिश्र,संतोष पाठक,राम अनुज धर द्विवेदी,श्रीप्रकाश सिंह,राकेश कुमार,प्रकाश पांडेय,राकेश पांडेय,संतोष तिवारी,दिनेश मिश्रा,गजेंद्र बहादुर सिंह,रोशन अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।