क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक;उत्तर द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली का दौरा

शक्तिनगर सोनभद्रएनटीपीसी-सिंगरौली क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री देवाशीष सेन सिंगरौली विद्युत गृह के दौरे पर शक्तिनगर आए। उनके आगमन पर मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने विद्युत गृह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनका बड़े गर्म जोशी से स्वागत किया । तदउपरान्त क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने मुख्य महाप्रबंधक के साथ प्लांट विजिट को गये । प्लांट के क्रम एरिया में साइट विजिट स्टेज- सी डब्लू डक्ट एरिया, एफजीडी साईट आदि का अवलोकन किया और वहॉ चल रहें कार्यो का जायजा लिया । तदुपरांत एबजार्रबर उदघाटन किया जो वायुमंडल में जाने वाले चिमनी से निकलने वाले सफल्युरिक गैस को सोखने का कार्य करेगा और इससे पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलेगा ।
विजिट के अगले चरण में प्रषासनिक भवन स्थित द्वितीय तल सम्मेलन कक्ष में विद्युत गृह के विभागाध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के और सुरक्षा के प्रति पूरी सतर्कता बरते जाने की राय रखते हुए कहा कि सीमित संसाधनों का जो संस्थान प्रभावी उपयोग कर सकेगा वही भविष्य में सफल होगा । वित्तीय मजबूती के साथ साथ हमें अपने संस्थान के ईएसजी यानि पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक दायित्व एवं गर्वनेंस को भी मजबूत करना होगा ताकि राष्ट्रीय एवं अंतर्राश्ट्रीय दोनो स्तरों पर हम अपनी प्रतिष्ठा कायम कर सके ।दोपहर बाद अपनी यात्रा के स्मरण स्वरूप पौध रोपण उपरान्त रिहन्द विद्युत गृह की विजिट के लिए प्रस्थान किये ।

Translate »