बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी।राजकीय गल्ला गोदाम धान क्रय केंद्र बभनी मैं अब कोई भी किसान बिना किसी परिचय पत्र के प्रवेश नहीं कर सकेगा यह जानकारी राजेश सिंह एरिया मार्केटिंग ऑफिसर ने आज धान क्रय केंद्र बभनी मैंकई किसानों के समक्ष यह बात कही उन्होंने कहा यह नया आदेश पिछले शनिवार को संभागीय खंड नियंत्रक मिर्जापुर के द्वारा आदेशित किया गया है इस नए आदेश को जब आज किसानों को राजेश सिंह द्वारा बताया गया की अब कोई भी किसान बिना किसी परिचय पत्र के क्रय केंद्र पर नहीं रह सकेगा और यह बताते हुए आए हुए किसानों पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए जाने के लिए कहा तब किसानों ने इस पर आपत्तिजताई और बोला हम लोगों को अभी तक इस तरह का कोई भी आदेश नहीं बताया गया है अतः हम लोग अगली बार से जब भी क्रय केंद्र पर आएंगे तब हम अपना परिचय पत्र लेकर ही आएंगे इसको लेकर अर्जुन गुप्ता ने कड़ा विरोध किया उन्होंने कहा कि इस तरह किसानों को परेशान करना सरकार के मंशा के खिलाफ काम किया जा रहा है कई किसानों ने बोरा ना होने की भी बात कही तब धान क्रय केंद्र स्माइ राम छबीले ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को ही बोरा के लिए लिखा गया है एक-दो दिन के अंदर ही बोरा उपलब्ध हो जाएगा। राजेश सिंह एरिया मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि अब अगर कोई भी किसान अपने पत्नी पिता भाई चाचा उनका धान अगर बेचने आएंगे तो साथ में उनका एक फोटो और एक परिचय पत्र ओरिजिनल कॉपी लेकर ही क्रय केंद्र पर आएंगे
जहां इस नए आदेश से किसानों को थोड़ी असुविधा होगी वही इस आदेश से दलाल धान क्रय केंद्र से गायब भी होंगे।