जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अफसर नाम सहित चिन्हित

मंडलायुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी भी नाम सहित चिन्हितमुख्य सचिव आरके तिवारी ने एक हफ्ते में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के दिए निर्देशलखनऊ समेत कई मंडलीय व जिला स्तर के अधिकारी लापरवाही के लिए चिन्हितसमाधान पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण से जुड़ी कार्रवाई की रैंडम जांच कराने पर बड़े पैमाने पर सामने आई लापरवाहीमुख्य सचिव ने सीएम कार्यालय के अधिकारियों से की समीक्षाबिना नोडल अधिकारी का अनुमोदन लिए अन्य संदर्भ में दर्ज कर रहे शिकायतेंशिकायती पत्रों पर आवेदकों का मोबाइल नंबर नहीं करते दर्ज19 जिलों के डीएम, गौतम बुध नगर के पुलिस आयुक्त व 6 जिलों के एसएसपी नहीं कर रहे निर्देशों का पालनबाराबंकी, बलरामपुर, बहराइच, अंबेडकर नगर के डीएम भी लापरवाहशिकायतों का निस्तारण समय पर ना करने वालों में लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, रायबरेली व अमेठी समेत 30 जिलों के डीएम, लखनऊ पुलिस कमिश्नर की लापरवाही आई सामने80 फ़ीसदी मामलों में आम लोगों का फीडबैक नेगेटिव18 में से 17 मंडलों के आयुक्त, 18 परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, महानिरीक्षक 53 जिलों के डीएम व 44 जिलों के एसएसपी बरत रहे लापरवाही

Translate »