सुसनेर अस्पताल में पहले मायूसी फिर बाद में खुशी के माहौल के बीच लगाया गया कोवेक्सीनेशन के शुभारंभ पर कर्मचारियों को कोरोना वेक्सीन का टीका

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर दिनांक 16 जनवरी 2021 शनिवार को सुबह 10 बजे के बाद सुसनेर अस्पताल में कोवेक्सीनेशन के शुभारंभ पर पहले मायूसी फिर बाद में खुशी के बीच रजिस्ट्रेशन वाले स्वास्थ्य कर्मचारी महिला एंव पुरुष को उपस्थित अधिकारियों की मौजूदगी में कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया।

हम आपको बता दे कि कोवेक्सीनेशन के शुभारंभ के अवसर पर सबसे पहले कोरोना वेक्सीन का टीका लगवाने वाले ओटी टेक्नीशियन विठल पाटीदार थे। तथा दोपहर में आगर जिले से कोरोना वेक्सीन अभियान के प्रवक्ता डॉ. राजेश गुप्ता अस्पताल का निरीक्षण करने आये ओर उन्होंने मीडिया को बताया कि दोपहर 2:30बजे तक सुसनेर अस्पताल में 58 लोगों को तथा जिले में 50%प्रतिशत लोगों को टीके लगा दिये गए है जिले में आज 300 लोगों को टिके लगाये जाने है। इस अवसर पर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के.एल.यादव,तहसीलदार बी.एल.मकवाना,बीएमओ डॉ. मनीष कुरील,डॉ. ब्रजभूषण पाटीदार,अस्पताल प्रभारी बीईई प्रेमनारायण यादव के अलावा और भी अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।

Translate »