कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को सामग्री वितरित

सोनभद्र।क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना विण्ढ़मगंज क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बरखोहरा में आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी व युवाओं हेतु वॉलीबॉल एवं नेट आदि सामग्री का किया गया वितरण।

पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे 07 दिवसीय कम्युनिटिंग पुलिसिंग कार्यक्रम अभियान

के क्रम में आज दिनांक 18.01.2021 को क्षेत्राधिकारी दुद्धी व थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय बरखोहरा में ग्राम-हरपुरा, बैरखड़ एवं कुदरी के स्थानीय गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल-200 अदद, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी-50 अदद व युवाओं हेतु वॉलीबॉल/नेट-10 अदद आदि सामग्री का वितरण किया गया । तत्पश्चात स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लोगों को पुलिस/प्रशासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विण्ढ़मगंज सहित स्थानीय ग्राम प्रधान व अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।

Translate »