सोनभद्र। विश्व मे पहला सबसे बड़ा फासिल्स पार्क सलखन जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का महाकुम्भ आदर्श महाविद्यालय सलखन के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
गौरतलब है कि सुखद अनुभूति खुशी के पल में पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह के नाम से जाने माने अपनी लेखनी के प्रभाव से सर्वोच्च शिखर पर हम सभी के आदर्श व मार्ग दर्शक के रूप में खड़े रहने वाले गुरु जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम के दौरान मीडिया फोरम ऑफ इण्डिया 10 रीवाँ बिल्डिंग,लीडर रोड-प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सम्मान- पत्र विवेक कुमार पाण्डेय पूर्वांचल मीडिया क्लब जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु “सोन रत्न” की मानद उपाधि से विभूषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते है। अवसर वरिष्ठ पत्रकार पं0 मिथिलेश प्रसाद दिर्वेदी ” चाचा जी” के 73वें जन्म दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार 17 जनवरी 2021, दिन रविवार सलखन सोनभद्र में कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किये गये। सहभागिता के लिए सम्मान या कार्य के लिए सम्मान दोनों में एक मजबूत अंतर तो है, लेकिन सम्मान शब्द का व्यापक अर्थ आपको समाज समुदाय में मुख्य रूप से स्थापित करता है। वरिष्ठ पत्रकार, और पत्रकारों के चाचा के नाम से लोकप्रिय मिथिलेश द्विवेदी के जन्मोत्सव पर पिछले 15 वर्ष से प्रतिवर्ष 17 जनवरी को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अनेकों बार श्री पाण्डेय जी को सम्मानित होने का अवसर मिला है।
श्री द्विवेदी जी के जन्मोत्सव पर आयोजित गोष्ठी और सेमिनार में विवेक कुमार पाण्डेय को यह सम्मान पूर्व निदेशक पत्रकारिता विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के हाथों और श्री द्विवेदी के उपस्थिति में मिला। श्री पाण्डेय ने मंच से कहा कि मैं अपने सभी इष्ट मित्र शुभचिंतकों के साथ-साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी पत्रकार मित्रो का आभारी हूँ। आपका प्यार स्नेह और कर्म क्षेत्र का प्रेम मुझे नए-नए कार्य करने का ऊर्जा प्रदान करता है। आज 17 जनवरी को सोनभद्र के सलखन में आदर्श महाविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार मिथलेश द्विवेदी के जन्मदिन पर हर साल की तरह इस साल भी पत्रकार बंधुयों ने कवि सम्मेलन और समाज हित मे पत्रकारों का दायित्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार को श्री पाण्डेय ने व्यक्त किया।
इस मौके पर किशन पाण्डेय, राजेश दिर्वेदी, पंकज जायसवाल, दिनेश पाण्डेय, राम जी गुप्ता, अरविन्द तिवारी, राजन चौबे, सुधीर मिश्रा, कमाल अहमद, इमरान बक्शी, सेराज हुसैन, नवी अहमद, आशीष मिश्रा, रीना सिंह, चिंता पाण्डेय, काजी समर नफीस, एकबाल, सावित्री मिश्रा, ऋषी झां, राकेश अग्रहरि आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal