
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर दिनांक 15 जनवरी 2021 शुक्रवार को सुसनेर में बड़ा जीन ग्राउंड पर 8 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट के समापन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा विजेता रही आगर की रंगीला टीम को 51 हजार रुपये की नगद राशि एंव ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया वंही दुसरे पुरुस्कार के रूप में उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये की नगद राशि का पुरस्कार विधायक राणा द्वारा दिया गया।
हम आपको बता दे कि पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय राणा यशवंत सिंह की स्मृति में न्यू इंडिज क्रिकेट टीम के द्वारा सुसनेर नगर में बड़ा जीन ग्राउंड पर 8 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें फाइनल के रूप में आगर की रंगीला क्रिकेट टीम ने सुसनेर की न्यू इंडीज क्रिकेट टीम को हराकर जीत हासिल की। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एंव दर्शक मोजुद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal