
सोनभद्र।रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन संचालन हेतु समय सारिणी जारी।बताते चले के कोरोना संक्रमण काल में सिंगरौली/ शक्तिनगर रेलवे स्टेशनों से टनकपुर तक वाया चोपन-प्रयागराज-लखनऊ होकर चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 महीने बाद फिर दौड़ती नज़र आएगी।सिंगरौली-टनकपुर-सिंगरौली(गाड़ी सँ 05073/74 ) तथा शक्तिनगर-टनकपुर-शक्तिनगर(गाड़ी सँ 05075/76) ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के तहत अलग अलग तिथियों में संचालित किया जाएगा। इस सम्बंध में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के वरिष्ठ यातायात प्रबंधक श्री पी0 के0 अस्थाना ने इस ट्रेन के गुजरने वाले सभी रेलवे जोनों के मुख्य यातायात परिचालन प्रबंधको व संबंधित अधिकारियों को समय सारिणी भेजकर परिचालन व्यवस्था हेतु पत्र भेजा है। यह ट्रेन टनकपुर से 2 फरबरी प्रातःकाल 8 बजकर 25 मिनट पर चलकर शक्तिनगर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पहुँचेगी और शक्तिनगर से 3 फरबरी को सायंकाल 3 बजकर 45 मिनट पर चलकर टनकपुर सायंकाल 3 बजकर 25 मिनट पर पहुँचेगी। सिंगरौली से यह ट्रेन 4 फरबरी को सायंकाल 4 बजकर 15 मिनट पर चलकर टनकपुर सायंकाल 3 बजकर 25 मिनट पर पहुँचेगी। सांसद सोनभद्र श्री पकौड़ी लाल कोल एवँ राज्यसभा सदस्य श्री रामशकल ने रेल सलाहकार समिति सदस्य श्री एस0 के0 गौतम के अनुरोध पर रेलमंत्री श्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर तथा चेयरमैन / सीईओ रेलवे बोर्ड रेल भवन नई दिल्ली में मुलाकात कर इस ट्रेन संचालन स्वीकृति आदेश जारी कराए थे। यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार सिंगरौली से एवँ सप्ताह में 4 दिन रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार शक्तिनगर से स्वतंत्र रूप से अलग अलग गाड़ियों के रूप में चलेंगी। श्री गौतम ने बताया कि अब बरवाडीह-चोपन लिंक त्रिवेणी इस ट्रेन में चोपन रेलवे स्टेशन पर नहीं जुड़ेगी क्योंकि इसका परिचालन स्थायी रुप से पूर्णतः बन्द कर दिया है। इससे ट्रेन के लेटलतीफी पर रोक लगेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal