हिण्डालको रेनुसागर ने सिद्धाहवा में  जरूरतमंद 200 लोंगों को कम्बल वितरण किया

रेनुसागर।हिण्डालको रेनुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव के मार्गदर्शन में हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह कुशल नेतृत्व में सीएसआर विभाग द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी एवं थाना प्रभारी अनपरा, सोनभद्र के गरिमामयी उपस्थित में ग्राम सिद्धाहवा में जरूरतमंदों, गरीब असहाय लोंगों को कम्बल वितरण किया गया ।कम्बल पाते ही ग्रामीणों में उत्साह दिखा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पिपरी- सोनभद्र विजय शंकर मिश्रा ने हिण्डालको रेनुसागर के सीएसआर विभाग के द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्यो की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद दिया। क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा ने स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी अनपरा विजय प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य बल्केश्वर सिंह ,हिण्डालको रेनुसागर सीएसआर हेड ए के झा उप निरीक्षक थाना अनपरा मनोज सिंह एवं सीएस आर विभाग के राजनाथ यादव द्वारा थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिद्धाहवा में हिण्डालको रेनुसागर द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में 200 लोगों विकलांग ,बच्चों , महिलाओं ,बुढो में कम्बल का वितरण किया ।

Translate »