
सोनभद्र।युवा सामाजिक संगठन भारत एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल द्वारा करमा ब्लॉक के सरौली ग्राम पंचायत में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी एवं युवा भारत के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक लव वर्मा को ” खेल रत्न सम्मान ” से सम्मानित किया गया । युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया कि लव वर्मा ने जनपद सोनभद्र ही नहीं प्रदेश, देश का नाम रोशन किया है,वे अपने मेहनत,लगन के साथ खेल के प्रति समर्पित रहते हैं और वे खेल रत्न के असली हकदार हैं । लव वर्मा को इससे पूर्व स्वर्ण भारत खेल रत्न पुरस्कार, दिव्यांग रत्न, प्रेरणा पुरस्कार मिल चुका है । लव वर्मा को एक बार फिर से खेल रत्न पुरस्कार मिलने से जनपदवासियों एवं खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है । इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी,सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव,करमा थानाध्यक्ष देवतानंद, युवक मंगल दल कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित, सुर संग्राम के गायक भुनेश देवगन, योग गुरु अजय कुमार पाठक को ” सोन रत्न ” मिला ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal