
203 ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही किया गया दवाइयों का वितरण*
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा आवश्यक दवाओं का वितरण करती है।
इसी क्रम में एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने सोमवार को ग्राम पंचायत चकरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व औषधि वितरण शिविर लगाया।
इस शिविर में दुधीचुआ क्षेत्र के चिकित्साधिकारी डॉ वी.एन. सिंह एवं उनकी टीम ने शिविर में आए हुए कुल 203 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा दवाइयों का वितरण किया |
शिविर में आये हुए लोगों को कॅरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं हैंडवाश दिये गए | शिविर के आयोजन में दुधीचुआ क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम का विशेष योगदान रहा |
गौरतलब है कि एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्र “सब स्वस्थ” मुहिम के तहत अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन करते हैं |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal