नवागत जिलाधिकारी को जनसेविका ने स्मृति चिन्ह भेंट कर समस्याओं से कराया अवगत

सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के नवागत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने गणेश भगवान की स्मृति चिन्ह भेंट कर थाना चोपन अंर्तगत की मुख्य समस्याओं से कराया अवगत।चोपन सोन नदी पर निर्मित वर्षो पुराना पुल पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से आवागमन 1 पुल से हो रहा है आय दिन घटना भी घटित हो रही है जिसको ध्यान में रखते हुये जल्द नया पुल निर्माण कराये जाने हेतु शासन को पत्राचार किया जाये साथ ही बेरियर पर यातायात पुलिस की तैनाती किया जाये,चोपन बस स्टैंड पर रोड निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा यात्री शेड व शौचालय तो ध्वस्त कर दिया गया था तब से आने जाने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों कि समस्या को मद्देनजर रखते हुये यात्री शेड व शौचालय का निर्माण कराया जाये,चोपन में कांशीराम आवास से महीनों पूर्व बाहर निकाले गये गरीब पात्र लाभार्थियों की सूची संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये मंगवा कर कर जल्द से कमरा आवांटन किया जाये।सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुये जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Translate »