कोल इंडिया की प्रथम महिला ने लिया वर्चुअल मेला “आह्वान-एक नई शुरुआत” का जायजा*

*

*समाजोत्थान व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कृति महिला मण्डल के कार्य हैं सराहनीय – डॉ. रेणु अग्रवाल*

भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की प्रथम महिला एवं कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाईफ़स समिति की अध्यक्षा श्रीमती डॉ रेणु अग्रवाल ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से कृति महिला मण्डल के सौजन्य से आयोजित वर्चुअल मेला *“आह्वान-एक नई शुरुआत”* का जायजा लिया | डॉ अग्रवाल इस समय कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एमसीएल के दौरे पर हैं |

वर्चुअल मीटिंग के दौरान कृति महिला मंडल, एनसीएल व जागृति महिला मंडल, एमसीएल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा, कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती डॉ सुनीता कुमारी, श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा श्रीमती लक्ष्मी दुबे के साथ ही कृति महिला मंडल की पदाधिकारी व अन्य सदस्यायेँ भी उपस्थित रहीं |

डॉ॰ अग्रवाल ने कृति महिला मण्डल की सदस्याओं के साथ ली गयी ऑनलाइन मीटिंग के दौरान वार्षिक मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की | इस दौरान उन्होने कृति महिला मंडल द्वारा समाज कल्याण व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की तथा मेले के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों को और भी बेहतर तरीके से संचालित करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये |

मीटिंग के दौरान कृति महिला मंडल की सचिव श्रीमती पूनम कुमार ने वर्चुअल मेला “आह्वान-एक नई शुरुआत” की विस्तृत जानकारी दी तथा इससे संबन्धित एक वीडियो भी दिखाया |

कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष वार्षिक मेले को वर्चुअल माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है | विगत वर्षों की भांति मेले में मिलने वाले सभी उत्पाद व खाद्य सामग्रियाँ इस बार “ऑनलाइन पोर्टल” के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे |
कृति महिला मंडल (केएमएम) एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है जोकि मुख्यतः सिंगरौली और सोनभद्र में एनसीएल के आस पास के क्षेत्रों में सामाजिक कल्याण से संबंधित कार्य करता है।

गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है | इसमें विभिन्न प्रकार की घरेलू सामग्री,कपड़े,साजसज्जा व खाने पीने की सामग्री इत्यादि की बिक्री कर जो धनराशि प्राप्त होती है, उसी से एनसीएल परिक्षेत्र में विभिन्न प्रकार के समाजोत्थान के कार्य किए जाते हैं |

Translate »