ब्रेकिंगचोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
चोपन बैरियर के पास एक बार फिर हुआ हादसा
ट्रक के धक्के से अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत
रॉबर्ट्सगंज से डाला की तरफ जा रही थी ट्रक
मृतक हॉस्पिटल रोड सिंदूरिया के तरफ से आ रहा था
दुर्घटना में मृतक युवक देवीचरण पांडे पिता आशुतोष पांडे निवासी कुलडीहा का बताया जा रहा
वही घायल युवक सुधीर प्रसाद उम्र 50 वर्ष को प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया
डॉक्टरों के अनुसार घायल व्यक्ति खतरे से बाहर
प्रशासन की लापरवाही और लोगों की नादानी से आये दिन होते रहते है हादसे
आये दिन इस प्रकार के हादसों को दे रहा दावत यह पुलहादसों पर अंकुश लगाने का सबसे बड़ा एकमात्र उपाय
दोनों पुल को सुचारू रूप से किया जाए
चालू दो में से एक ही पूल बड़ी वाहनों के लिए चालू होने से होते है हादसे
कई बार सरकारी धन से पूल की मरम्मत की गई फिर भी पूल सुचारू रूप से चालू नहीं
लोगों ने पूल की मरम्मत में हुए धन की बँटरबाट की जांच की मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal