कोल इंडिया के कर्मी अब ‘जीवन प्रमाण’ से जमा करा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

सोनभद्र।कोल इंडिया लिमिटेड एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिन्हें कम से कम एक महीने के लिए पेंशन का भुगतान किया गया है, वे अब अपने जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) को जीवन प्रमाण के माध्यम से निकटतम नागरिक सेवा केंद्र (सिटीजन सर्विस सेंटर-CSC) या ऐसे बैंकों में जहां यह सुविधा उपलब्ध है, में जाकर ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। ‘जीवन प्रमाण’ एक बायोमेट्रिक आधारित जीवन प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल सेवा है जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सहायक है ।

भारत सरकार के ‘जीवन प्रमाण’ पोर्टल से कोल इंडिया लिमिटेड के सेवानिवृत्त कर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध है। प्रमोद अग्रवाल, चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड, ने इस सेवा का उद्घाटन किया ।
इस सुविधा के लिए सीपीआरएमएसई लाभार्थियों को अपना आधार और उससे पंजीकृत एक मोबाइल OTP के माध्यम से प्रमाणीकरण के लिए ले जाने की आवश्यकता है। जीवन प्रमाण पत्र, आधार सक्षम बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा फिंगरप्रिंट की मदद से निकाला जाएगा । सीपीआरएमएसई लाभार्थियों को यह सुविधा बड़े ही आसान तरीके व पूर्णतः कागज रहित प्रक्रिया के तहत मिलेगी । कोई भी निकटतम नागरिक केंद्र का पता “ https://locator.csccloud.in ” पर जा कर भी लगाया जा सकता है ।

Translate »