
ओबरा (सतीश चौबे)
स्थानीय राम मंदिर मैदान में 3-1-2021(रविवार) को आरएमसीसी के तत्वाधान में ओबरा प्रीमियर कप का भव्य उद्घाटन हुआ । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि आये नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व व्यवसायी वरिष्ठ पत्रकार राहुल श्रीवास्तव एवं जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सुभारम्भ किया । व्यवसायी रमेश सिंह एवं नीरज श्रीवास्तव व व्यवसायी सुरेश केशरी ने गुब्बारे को छोड़ कर खेल का आगाज किया ! पहला मैच राम मंदिर और सेक्टर 10 के बीच खेला गया !जिसने टॉस जीतकर राम मंदिर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 51 रन बनाए! जवाब में सेक्टर 10 की टीम ने 8.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ! मैन ऑफ दि मैच किशन रहे।बेस्ट बैट्समैन लक्ष्मीकांत और बेस्ट बॉलर अक्षय रहे ।आयोजक की भूमिका में डॉ. शिवम द्विवेदी व महेश अग्रवाल मौजूद रहे ।संचालक की भूमिका में छात्रनेता अभिषेक सेठ ओर समीर माली रहे । स्कोरर की भूमिका में संदीप अग्रवाल रहे ।इस अवसर पर एसएचओ ओबरा का भब्य स्वागत किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal