– श्री राम चरित मानस महायज्ञ हुआ हाईटेक
– विदेशों में गूंज रही हैं श्री रामचरितमानस की चौपाइयां
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोनभद्र जनपद के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ को विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के सदस्य, सोनघाटी पत्रिका के संवाददाता,समिति के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी को न्यूज़ कवरेज एवं देश- विदेश में लाइव टेलीकास्ट के लिए विंध्य रत्न, काशी
रत्न सम्मान से सम्मानित मुख्य व्यास सूर्यलाल मिश्र के द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मानस पंडाल के अपार जनसमूह के मध्य सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने कहा कि-” देश-विदेश के राम भक्त इस ठंड मौसम में रजाई में बैठकर हीटर, ब्लोअर, लकड़ी के आग की गर्माहट में भगवान श्रीराम की कथा को अपने टीवी, लैपटॉप, पीसी, मोबाइल पर सीधा प्रसारण देख सुनकर धन्य- धन्य हो रहे हैं।
संयोजक शिशु तिवारी ने कहा कि-” लाइव टेलीकास्ट को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, कोरोना संक्रमण एवं ठंड से मोर्चा लेने का हथियार बनाने वाले नगर के युवा साइंस के छात्र रहे, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास विषय से स्नातक कर रहे युवा पत्रकार, श्रीरामचरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी को उनके इस निस्वार्थ, पुनीत कार्य के लिए विदेश- देशों से फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप पर शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। कार्यक्रम के संचालक मिर्जापुर जनपद से पधारे संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि-“इस वर्ष कोरोना संक्रमण एवं ठंड के कारण मानस पंडाल में श्रद्धालुओं के आगमन में संशय था, कड़ाके की ठंड, बरसात की वजह से रामकथा से वंचित होने का बना हुआ था डिस्टल तकनीक के माध्यम से इस प्रसारण को प्रतिदिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, मॉरीशस सूरीनाम, आदि देशों में लोग देखकर राम कथा का आनंद ले रहे हैं इस सुखद अनुभूति का एहसास कराने वाले इस युवक को भक्तों अपार प्रेम मिल रहा है। रात्रि में गोरखपुर से पधारे मानस मर्मज्ञ, कथा वाचक हेमंत त्रिपाठी ने अपने प्रवचन में कहा कि-भगवान प्रभु श्रीराम कै भक्ति में हम सभी को लगे रहना चाहिए कथा श्रवण का कोई समय नहीं है जब फुर्सत मिले राम का भजन कर लेना चाहिए, कथा से संस्कार मिलता है और हमारी यह परंपरा प्राचीन काल से कायम है। तत्पश्चात अपने स्वागत भाषण में मानस समिति के निवर्तमान अध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने आयोजन समिति एवं भक्तों को कार्यक्रम की सफलता पूर्वक आयोजन के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर आचार्य कृष्णानंद त्रिपाठी,वरिष्ठ साहित्यकार दीपक कुमार केसरवानी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, यजमान अजय शुक्ला,माधुरी शुक्ला,शैल पाठक,प्रतिभा देवी, तृप्ति केसरवानी,मन्नू पांडे,महेश चंद द्विवेदी,विमलेश सिंह पटेल,चंदन चौबे,शुभम शुक्ला सहित मंच आचार्यगण उपस्थित रहे।