मोहम्मद अरशद चौकी इंचार्ज रेनुसागर ने कहा नये साल के जश्न पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी

अनपरा/सोनभद्र रेनुसागर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद ने लोगो को नव वर्ष की बधाई देते हुये कहा के नव वर्ष आप लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाये। साथ ही मोहम्मद अरशद ने कहा नये साल के जश्न पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालो और हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। नये साल पर पुलिस की चौकस सुरक्षा व्यवस्था होगी नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कारवाइ होगी। नशे पर भी हमारा फोकस रहेगा जहा से भी अवैध तरीके से नशे का सेवन करने और बेचने की सूचना आती है तो कारवाइ की जायेगी। उन्होने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुये कहा के आप लोग नव वर्ष आपसी सौहार्द से शांतिपूर्वक तरीके से मनाये।

Translate »