जेम पोर्टल की रैंकिंग में एनसीएल ने लहराया परचम

*ओवरआल रैंकिंग एवं सामयिक भुगतान में बनी सर्वश्रेष्ठ सरकारी उपक्रम*

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जेम पोर्टल पर उत्पादों की नयी श्रेणियों के निर्माण एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लगातार प्रयास कर रही है |

अधिकतम उत्पादों/सेवाओं को जेम पोर्टल से खरीदने की दिशा में एनसीएल प्रबंधन के सतत प्रयासों के चलते एनसीएल ने जेम प्राधिकरण द्वारा जारी रैंकिंग में बाजी मारी है |

यह रैंकिंग जेम प्राधिकरण ने सभी सरकारी उपक्रमों के लिये मुख्यतः पाँच मानकों *(ऑर्डर वैल्यू, ऑर्डर वॉल्यूम, विकृत उत्पादों की संख्या, समय पर भुगतान तथा ओवरऑल रैंकिंग इत्यादि)* के आधार पर जारी की है |

जेम प्राधिकरण द्वारा जारी इस सूची में एनसीएल को *सभी सीपीएसई में ओवरआल रैंकिंग में प्रथम स्थान एवं समय से भुगतान के लिए प्रथम स्थान के साथ प्लेटिनम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है |* साथ ही एनसीएल ने ऑर्डर वॉल्यूम एवं अधिकतम अलग अलग उत्पादों की श्रेणी में भी अपना सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित किया है |

एनसीएल के प्रयासों के चलते जेम पोर्टल पर स्लोप स्टेबिलिटी राडार सिस्टम, बियरिंग,अड्वान्स लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, सीटी स्कैन & एमआरआई, टेरस्ट्रियल लेजर स्कैनर इत्यादि उत्पादों को उपलब्ध कराया गया है |

एनसीएल के अनुरोध पर वर्ष 2019-20 में जेम पोर्टल पर कुल 104 नए उत्पाद उपलब्ध कराये गए हैं | साथ ही एनसीएल ने वर्ष 2019-20 में जेम को कुल 2963 आपूर्ति आदेश भी दिये हैं |

गौरतलब है कि एनसीएल ने वर्ष 2019-20 में जेम पोर्टल से कुल 49.55 करोड़ की खरीद की थी जबकि चालू वित्त वर्ष 2020-21 अभी तक 65.90 करोड़ की कुल खरीद की जा चुकी है।

Translate »