अंडर-16 इंडिया कप क्रिकेट में बंजारा इंडियंस ने सीरीज में की बराबरी

सोनभद्र।अंडर-16 इंडिया कप 3 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में आज बंजारा इंडियंस ने हिंदुस्तान टाइगर्स को 83 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली । सीरीज का अंतिम और फाइनल मैच 28 दिसम्बर को खेला जाएगा । इससे पहले बंजारा इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 258 रन बनाए जिसमे कप्तान सनी प्रजापति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की नाबाद पारी खेली,शौर्य ने 17, अनिकेत ने 13 रन बनाए हिंदुस्तान टाइगर्स की तरफ से आयुष,कश्यप,शुभम,अक्षत ने 1-1 विकेट लिए जवाब में हिन्दुस्तान टाइगर्स 34 वें ओवर में 175 रनों पर सिमट गई जिसमें शुभम ने 54 रनों की पारी खेली,कश्यप ने 30,सचिन 14 रन बनाए बंजारा इंडियन्स की तरफ से सुनील ने 4 विकेट, शशांक यादव ने 3 विकेट, श्रेयश ने 2 विकेट लिया । मैन ऑफ दी मैच बंजारा इंडियंस के कप्तान सनी प्रजापति को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर के पिता बाबू लाल वर्मा द्वारा दिया गया ।

Translate »