अंडर-16 इंडिया कप क्रिकेट सीरीज में उर्जान्चल के युवाओं ने दिखाया दम

सोनभद्र।क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट अनपरा के तत्वाधान में अंडर-16 इंडिया कप 3 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज का प्रारंभ आज अंबेडकर स्कूल मैदान में प्रारम्भ हुआ, जिसका उद्घाटन अनपरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व रेनुसागर चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद द्वारा किया गया और इस तरह के आयोजन को देख कर बहुत ही उत्साहित हुए और शुभकामनाएं सहित हरसंभव मदद का भरोसा दिया । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया कि उर्जान्चल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए 2 टीमों के बीच में बंजारा इंडियंस और हिंदुस्तान टाइगर्स के बीच में पहला वनडे खेला गया जिसमें हिंदुस्तान टाइगर्स ने आयुष चंद्रवंशी के शानदार शतक 138 रनों की बदौलत निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर 304 रन बनाए जवाब में बंजारा इंडियंस 39.2 ओवरों में 296 रनों पर सिमट गई जिसमें आकाश ने 86 रन बनाए और हिन्दुस्तान टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीत दर्ज की । पहले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आयुष चंद्रवंशी को मैन ऑफ दी मैच दिया गया ।

Translate »