शाहगंज- सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के लिए होने वाले चुनाव के क्रम में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता गोविंद नारायण झा एवं महासचिव पद हेतु अधिवक्ता रामचरित्र ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी राम अनुज धर
द्विवेदी वह संतोष कुमार पाठक के सम्मुख दोनों पदों पर चुनाव हेतु उपरोक्त अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान एल्डर कमेटी के सदस्य वह चेयरमैन आदिनाथ मिश्र व हरि प्रकाश वर्मा तथा रामकिंकर पाठक जहां मुख्य रूप से मौजूद रहे वही अध्यक्ष जय सिंह एडवोकेट समेत राजेंद्र कुमार पाठक, संतोष कुमार मिश्र, सच्चिदानंद चौबे और इंद्र देव सिंह आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नामांकन पत्र जमा होने के साथ ही चुनाव की सरगर्मी तहसील क्षेत्र में बढ़ गई और लोग अपने पक्ष में अधिवक्ताओं से मतदान करने की अपील करना शुरू कर दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal