ओवरलोड वाहन को पास कराने के मामले में चार लोगों पर एफआईआर

**सोनभद्र-* राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा पर रविवार की देर रात ओवरलोड वाहन को पास कराने के दौरान जांच टीम से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में सोमवार की शाम पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिलाधिकारी एस. राजलिगम के निर्देश पर जनपद में बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए जांच की जा रही है। इसी क्रम में रविवार की रात लगभग 11 बजे उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन, खनन सर्वेयर संतोष पाल, गुरमा चौकी पुलिस द्वारा लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार में सवार चार व्यक्ति टोला प्लाजा पर पहुंचे और ओवरलोड ट्रक को पार कराने का दवाब बनाने लगे। इस दौरान आरोपित युवकों ने अधिकारियों से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर उलझ गए। हालांकि आरोपित युवक अधिकारियों की सख्ती के कारण ट्रक पास नहीं करा सके। इस मामले में खनन सर्वेयर संतोष पाल ने देर रात कोतवाली में राब‌र्ट्सगंज के प्रभापुरम कालोनी निवासी सिकंदर सिंह , सिंह आटो एजेंसी कैथी निवासी कुणाल सिंह , परसोना गांव निवासी मारकंडेय सिंह व प्रभापुरम कालोनी के संदीप सिंह के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने सोमवार की शाम चारों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनका चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय के मुताबिक टोल प्लाजा पर कर्मियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Translate »