गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य मार्ग स्थित सलखन फासिल्स पार्क के समीप माह जुलाई से ही एक नया विद्युत उप केन्द्र का निर्माण कार्य चालु कराया गया था लेकिन 6 माह के पश्चात भी निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चलने लोगो में आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि मारकुंडीघाटी से लेकर पहाड़ी ग्रामीण अंचलों समेत सलखन पटवध होते हुए मकरीबारी, रौवा, चिरुई से लेकर बिहार बार्डर झरिया, चकरिया,ससनई तक विद्युत की सप्लाई गुरमा विद्युत फीटर छपका से किया जाता था। जिससे विधुत उपभोक्ताओं समेत कर्मचारियों को भी छोटी बड़ी फाल्ट को लेकर काफी परेशानीया उठानी पड़ती थी। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए पुर्वाचंल विधुत वितरण निगम के द्वारा सलखन में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण जुलाई से ही कार्य शुरू करा दिया गया था। लेकिन छः माह में मात्र एक भवन का ही निर्माण हुआ है।शेष बाउन्ड़ी समेत सभी कार्य बाकी है। जिससे सभी गुरमा विधुत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बन्ध में विभागीय जेई बिपीन कुमार ने बताया कि बर्षात के साथ ठेकेदार के रनिंग पेमेंट समय से न होने के कारण 25 सौ स्वक्यार मीटर में 60लाख की लागत से विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो सन् 2021मार्च में बनाने का लक्ष्य रखा गया है।