शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-स्थानीय थाना अंतर्गत कस्बे मे बिमारियों का ईलाज कराने छत्तीसगढ़ से परिजनों के साथ आई बालिका चूरा मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता हैं कि कुमारी सांता पुत्री विष्णु यादव उम्र

लगभग 12 वर्ष निवासी महनई जिला जसपुर, छत्तीसगढ़ अपने परिजनों के साथ यहां उपचार के लिए आई थी चूरा मशीन के पास से जाते समय चूरा मशीन में मृतक का कपड़ा फँस जाने से मौके पर ही मौत हो गई यह घटना को देख परिजनों मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परिक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal