बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)प्रर्दशन के दौरान एस एम आई फरार।मामला बभनी राजकीय गोदाम काबभनी।बभनी राजकीय गोदाम में चौथे दिन कुछ किसानों का धान खरीद को लेकर परेशान दिखे और अधिकारी नदारद रहे। ग्रामीण किसान का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण धान खरीद में लापरवाही हो रही है। सोमवार को बभनी राजकीय गोदाम दर्जन भर किसान सुबह से गोदाम का चक्कर लगा रहे थे लेकिन अधिकारी केमौजूद न रहने के कारण धान खरीद नहीं शुरु हो सका देर शाम कुछ किसानों का धान खरीद हुआ कुछ किसानों को अभी तक टोकन भी नहीं मिला।आक्रोशित किसानों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण किसान परेशान हैं किसानों ने सोमवार को विभाग के लचर व्यवस्था से नाराज़ होकर प्रदरृशन किया और इस दौरान प्रर्दशन करने वालों में सन्तोष,महेन्द्रकुमार,रामचरित्र,रमाशंकर ,मिश्रीलाल,सहित अन्य किसानों का आरोप है कि धान खरीद किसानों के बजाय व्यवसायीयों का हो रहा है और किसान चक्कर लगा रहे हैं प्राइवेट लोग गोदाम का संचालन कर रहे है। किसानों ने चेतावनी दी है कि जिलाधिकारी ने बभनी धान क्रय केन्द्र की व्यवस्था सुधार नहीं किया तो किसान धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे।नहीं हटे प्राइवेट कर्मचारीबभनी। भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने आरोप लगाया था कि बभनी राजकीय गोदाम का संचालन प्राइवेट कर्मचारी संचालन कर रहे हैं लेकिन सोमवार को इसके बावजूद विपणन अधिकारी नहीं मिले और प्राइवेट कर्मचारी काम करते मिले।जिसमें से एक विपणन अधिकारी का रिस्तेदार बताया गया।श्री पांडेय ने विभागीय अधिकारियों से गोदाम की जांच व धान खरीदी नियमानुसार करने की मांग की है।