75,11लाख की लागत से बन रही सड़क निर्माण के गुणवत्ता पर ग़ामीणो ने लगाया प़श्न चिन्ह ।

गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य मंत्री के घोषणा के अन्तर्गत निर्मित सड़क मारकुंडी टोला चकरिया से पनकिनिया तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा जिसकी लागत 75,11लाख की लागत से निर्मीण अपने अन्तिम चरण में चल रहा है जब कि इसकी गुणवत्ता को लेकर गांव के विरोध के साथ विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था लेकिन कार्यदाई विभाग ग़ामीण अभियंत्रण के ठिकेदार व्दारा सड़क निर्माण के मानक में कोई सुधार नहीं किया गया जो आने वाले पहले ही वर्षात में सड़क निर्माण के मानक की पोल खोल देगी।
इस सम्बन्ध में गंगा राम विनोद रामप्यारे राम आसरे शोभनाथ इत्यादि गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण कराने की मांग की है।

Translate »