बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलो को बभनी अस्पताल मे कराया गया भर्ती
बभनी के पोखरा बसकट्टा से ताताजुआ वापस जा रही थी बारात
बभनी।बारातीयो से भरी पिक अप अनियत्रित होकर बभनी थाने से आगे प्रिती धर्मकाटे के पास पेड से टकरा गयी बाराती बभनी थाने के बसकट्टा से जाताजुआ वापस जा रहे थे ।सुचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया।दुद्धी के समीप स्थित जाता जुआ से बभनी थाना के पोखरा बसकट्टा बुधवार की रात बारात आयी थी और गुरुवार को वापस जा रही थी ग्यारह बजे अचानक बभनी थाने से पाच मीटर आगे रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर पिक अप अनियत्रित होकर पेड से टकरा गयी।जिसमे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।घायलो को ग्रामीणों की मदद से बभनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।सुचना मिलते ही बभनी प्रभारी निरिक्षक अभय नारायण तिवारी घटना स्थल पहुच कर घायलो को तत्काल अस्पताल भिजवाया।घायलो में सत्येंद्र 10पुत्र लालमिश्र निवासी जाताजुआ ,इन्द्रजीत 22 पुत्र विद्यासागर निवासी जाताजुआ,अखिलेश पुत्र उपाध्याय लाल 14 निवासी जाताजुआ,राजेन्द्र 25पुत्र परदेशी निवासी केवाल,शोभनाथ 65पुत्र नेनत निवासी महुली,पपु पु्त्र रामपाल 25 निवासी बघाडु ,जगदीश 32पुत्र गहरू निवासी बघाडु,दिनेश्वर 31 पुत्र घुरन निवासी बघाडु,संजय कुमार 22 पुत्र लक्ष्मण पुत्र निवासी तुमिया,उदय कुमार 18 पुत्र सुग्रीव महुली ,भीम सिह17 पुत्र रामप्यारे निवासी केवाल,अरविंद 25 पुत्र रामचन्द्र निवासी महुली,सत्येंद्र 19 पुत्र गया प्रसाद निवासी महुली।सभी घायलों का बभनी अस्पताल मे उपचार कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal