शक्तिनगर।एनटीपीसी सिंगरौली के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ऑनलाइन पढ़ाई पूरी करने अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर
मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने प्रतिभागियों को मिठाई खिलाकर के एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।बताते चले कि 1 वर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 21 मॉड्यूल की पढ़ाई पूरी करनी थी जिसे एनटीपीसी सिंगरौली के कुल 25 अधिकारियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से 22 लोगों ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस पूरी पढ़ाई में 3 भाग थे। पहले भाग में स्वयं को कैसे आगे ले जाएं दूसरे खंड में अपने सहकर्मियों को कर्मियों को कैसे आगे बढ़ाए तीसरे खंड में अपने संस्थान को आगे ले जाने की योजना बनाने क्रियान्वयन करने एवं उसकी मानिटरिंग आदि की विधि बताई गयी थी।आयोजन के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय के अलावा अन्य महाप्रबंधक गण सी एस श्रीनिवास, सोमनाथ चट्टोपाध्याय, डा एस के करें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वी शिवा प्रसाद द्वारा किया गया ।उक्त आशय की जानकारी प्रबंधक मानव संसाधन आदेश पांडेय ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal