बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
तहसील दिवस में भी हो चुकी शिकायत और कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीण।
बभनी। विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत इकदिरी में ग्रामीणों ने बताया कि 2007-08 में रामवृक्ष पुत्र गुलाखी के खेत में बनाया जाना था लेकिन उनके खेत में बनी ही नहीं है और जिसकी लागत 6.9 लाख है और पैसा भी निकाल लिया गया है जिस मामले को

लेकर राम सागर एडवोकेट के द्वारा अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया था और तहसील दिवस में भी प्रार्थनापत्र दिया गया और मामले की जांच भी हुई और यह भी कहा गया कि जांच के आधार पर बावली निर्माण अवैध है परंतु इस संबंध में ग्राम प्रधान के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला राम लखन, रामजीत, राम चरित्तर, राम सागर, शिवनाथ, वंशरुप, राम औतार, देव नरायन, हीरालाल राम, नरेश, सुरेश प्रसाद, सुनील ,सीताराम समेत अन्य ग्रामीणों ने पुनः दोषी ग्राम प्रधान के ऊपर पत्र लिखकर ग्राम प्रधान के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal