बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट।बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोंगा में जमीनी विवाद को लेकर घर से टहलने निकले देवलाल पुत्र राम लखन उम्र 45 वर्ष निवासी कोंगा थाना बभनी के ऊपर गांव के कुछ लोगों हमला किया गया जिससे बुरी तरह घायल हो गया। पिड़ित का पुत्र दीपक कुमार
सपा कार्यकर्ता है जिसने बताया कि हमारे परिवार में पटिदारों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था दीपक ने बताया कि हमारे पिता जब दोपहर 12 बजे घर से बाहर घूमने निकले तभी पटीदार के ही राम विचार पुत्र झारखंडी शिवशंकर पुत्र राम विचार रामप्यारे पुत्र झारखंडी हरीशंकर पुत्र राम प्यारे प्रेम राम प्यारे लाल मोहन पुत्र गुप्तनाथ ने उन्हें बहला फुसलाकर पंचायत में ले गए और वहीं बात बहस शुरू हो गई और लोगों ने अकेला पाकर उनकी पिटाई कर दिए। जिसकी सूचना पिड़ीत पुत्र ने प्रार्थना पत्र बभनी थाने में देकर प्रशासन से मामले की जांच कर संबंधितों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal