
सोनभद्र।सोनभद्र क्राइम ब्राँच व थाना ओबरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।युवती की नृशंस हत्या की घटना का सफल अनावरण। दिनांक 26.11. 2020 को थाना ओबरा पुलिस को बकरीदु पुत्र विरिगला झरीया नाला थाना ओबरा द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी पुत्री 5 बजे घर से निकली थी जो अब तक पर नही पहुची है इस सूचना पर थाना ओबरा में मु0अ0सं0 161/2020 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अगले दिन दिनांक 27.11.2020 को समय 12:15 बजे गुरूण के ग्रामीणो द्वारा सूचना दी गयी कि एक अज्ञात लड़की का शव रेणुका नदी के किनारे रेत पर पड़ा हुआ है। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओ पी सिंह तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना ओबरा शैलेश राय के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया, इसी क्रम में आज।दिनांक 29.11.2020 को स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम कड़ीया से अभियुक्त दिलीप शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी सेक्टर 4 साई मन्दिर के पास झोपड़ी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
इस अपराध का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
01. प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय थाना ओबरा सोनभद्र।
02. उ0नि0 प्रदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
03. उ0नि0 सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र।
04. उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र।
05. हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 अरविन्द सिंह, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल, का0
जितेन्द्र यादव स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
06. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कश्यप, का0 अमित सिंह, का0 प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध
शाखा सोनभद्र।
07. का0 परदुम्न राय, का0 राकेश यादव, का0 मुकेश यादव थाना ओबरा सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा इस अज्ञात हत्या के संगीन अपराध के त्वरित व
सफल अनावरण पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal