कोयला चोरी में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।

कोयला चोरी में प्रयुक्त ट्रेलर मालिक की संलिप्तता उजागर।

ऊर्जांचल। सोनभद्र सिंगरौली जिले के बॉर्डर पर स्थित ऊर्जांचल परिक्षेत्र हमेशा से कोयला माफियाओ के अवैध तस्करी का मुफीद जगह रहा है परंतु शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा की सक्रियता ने कोल माफियाओं की सिंडिकेट को ध्वस्त करने में कामयाबी पाई है। पूर्व में हुए एनसीएल खड़िया परियोजना बैरियर नंबर 2 से पकड़े गए अवैध 2 ट्रेलर लदे कोयला को एनसीएल सिक्योरिटी ने शक्ति नगर थाने को सुपुर्द किया था। जिसकी विवेचना करते हुए प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कई टीमें कोल माफियाओं को पकड़ने के लिए लगाई थी। जिस में सफलता पाते हुए कई वांछित अपराधियों को जेल भेजा जा चुका था और अवैध कोयला चोरी में प्रयुक्त ट्रेलर मालिक नेतराम मनहर पिता मुकुंद राम उम्र 38 वर्ष निवासी रायपुर (छत्तीसगढ़), अपराध संख्या 11/20 में वांछित था। जिसकी धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में कई टीमें प्रयासरत थी। शुक्रवार को तड़के सुबह मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नेतराम मनहर तेलगवां तिराहे पर खड़ा है व फरार की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने एसएसआई गंगाधर मौर्य व कॉन्स्टेबल किशन कुमार को तत्काल मौके पर दबिश के लिए रवाना किया। पुलिस ने आरोपी नेतराम मनहर को धारा 379, 411, 419, 420, आईपीसी 3(2) लोक संपत्ति के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Translate »