*संविधान की उद्देशिका के वाचन के साथ किया गया बाबा साहब को याद
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को संविधान दिवस मनाया गया।
मुख्य कार्यक्रम एनसीएल मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा के नेतृत्व में महाप्रबंधक(लीगल) के के सिंह द्वारा भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया गया | इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार , निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) श्री आर एन दुबे, निदेशक( तकनीकी/ परियोजना & योजना) श्री एस एस सिन्हा, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
इस अवसर पर एनसीएल द्वारा भारतीय संविधान के अंतर्गत आने वाले “मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों” पर वेबिनार का आयोजन किया गया |साथ ही एनसीएल कर्मी न्याय मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार से भी जुड़े |
एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं इकाईयों में भी भारतीय संविधान की उद्देशिका के वाचन के साथ संविधान दिवस मनाया गया। एनसीएल के सभी विद्यालयों में संविधान विषय पर ई-माध्यम से भाषण, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, चित्रकला तथा कृत्रिम संसद जैसे अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया |
गौरतलब है कि आम लोगों में संविधान के महत्व का प्रचार एवं प्रसार करने तथा भारतीय संविधान को बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करने के लिये हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1949 में 26 नवंबर यानी आज ही के दिन भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जिसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया था।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .