इटावा के पांच, औरैया चार और उरई के दो क्रिकेटरों को मिला स्थान
उरई । इटावा,औरैया सहित उरई के अंडर-23 क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल लेने के बाद 11 उन खिलाड़ियों का चयन हुआ जो अब रणजी के लिए ट्रायल दे सकेंगे।चयन में इटावा के सर्वाधिक पांच खिलाड़ियों को स्थान मिला है।
बीएसएस एकेडमी ग्राउंड में अंडर-23 के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया। उनकी क्षमता और काबिलयत को परखकर चयन समिति में शामिल पूर्व रणजी खिलाड़ी ब्रजेन्द्र यादव, पूर्व रणजी खिलाड़ी शैलेन्द्र सेंगर और डॉ. राकेश द्विवेदी ने 11 ऐसे क्रिकेटरों की तलाश की जिनमें खेल का स्तर दूसरों से बेहतर पाया गया। ट्रायल लेने के पूर्व यूपीसीए एपेक्स कमेटी के सदस्य श्याम बाबू और डीसीए सचिव विकास कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी विनय सेंगर, नीरज पाठक, प्रभाकर सिंह, दीपक श्रीवास्तव,उत्तम कुमार, अंशू उपस्थित रहे। ट्रायल के दौरान अपना सिलेक्शन करवाने को खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। उनके प्रदर्शन के आधार पर इटावा के अभिषेक यादव,सौरभ अवतार,अर्जित दुबे,, रितिक दुबे , औरैया के विशाल कुमार, अमन राजपूत,प्रांज्वल यादव, सुनील कुमार और उरई के अंश गुप्ता तथा रोहित यादव का सिलेक्शन किया गया। श्याम बाबू ने बताया कि शीघ्र ही जालौन जोन में 10 टीमों के बीच लीग मैच कराये जाएंगे। इसमें उरई की पांच, इटावा और औरैया की तीन- तीन टीमें शामिल की जाएंगी।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .