संविदा विद्युत प्रचालकों के लिए चार हफते का प्रशिक्षण

शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली में संविदा पर कार्यरत विद्युत प्रचालकों के लिए एक माह का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने विद्युत प्रचालकों के दायित्वों जिक्र करते कहा कि विद्युत का सही दिशा में प्रवाह न होना ही इलेक्ट्रीकल फाल्ट है विषय पर प्रषिक्षुओं का मार्ग दर्षन किया । अपने सम्बोधन में महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एस सी नायक ने कहा कि सुरक्षित ढंग से काम करने के लिए आपको पूरी तरह से प्रषिक्षित होना आवष्यक हैं । यह प्रषिक्षण आपको जहां कुषल प्रचालक तैयार करने में सफल होगा वहीं आपका कौषल बढाने में अहम योगदान प्रदान करेगा। कहा कि प्रषिक्षण आपके हुनर में निखार लाते है। विद्युत प्रचालक कार्य हर वक्त चौकन्ना एवं सावधानी का है इसमें कोताही भारी कष्टप्रद हो सकती है । इसलिये आपको लगे कि पावर नहीं है फिर भी आपने पास उपलब्ध टूल्स के माध्यम से इसकी जॉच कर सन्तुष्ट हो ले तभी कार्य आरंभ करे इन्ही षब्दों के इस प्रषिक्षण को प्रतिभागियों के लिए एक अवसर बताया महाप्रबंधक प्रचालन सी एस श्रीनिवासन ने बताया कि प्रषिक्षण की सफलताओं की कामना के साथ सुरक्षा को एनटीपीसी की प्रथम प्राथमिकता बताया । इस मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक ;प्रचालनद्ध श्री सी एस श्रीनिवास जी ने कोविड-19 से बचाव के उपायों को अपनाते हुए प्रषिक्षण का लाभ उठाने की अपेक्षा के साथ कहा कि आप अपने पूर्व प्रषिक्षणों का नवीनिकरण करते हुए कार्यगत कठिनाईयों, समस्याओं का समाधान भी प्रषिक्षण सत्र में प्राप्त करें । उद्घाटन सत्र में अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधन वि.शिवा प्रसाद ने इस प्रषिक्षण की आवष्यकताओं को रेखते प्रषिक्षण की रूपरेखा से अवगत कराया तथा मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक ;प्रचालन तथा सभी वरिष्ठ अधिकारियों, प्रषिक्षुओं का स्वागत सम्बोधन करते सभी प्रशिक्षुओं से पूरे मनोयोग से प्रषिक्षण प्राप्त करने का परामर्ष रखा । एस एस गुप्ता अपरमहाप्रबंधक प्रचालन ने प्रषिक्षण मॉडयूल के बारें में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संयोजन आदेश कुमार पाण्डेय, प्रबंधक ;राजभाषा द्वारा किया गया ।

Translate »