सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को यातायात से संबंधित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक

आरएस व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पीएस राय उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य बंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई ।भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा छाया मोदनवाल प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर अंशु क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मंतशा अकील द्वितीय स्थान पर वर्षा पांडे एवं तृतीय स्थान पर अंजली गुप्ता रही इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आंचल पांडे द्वितीय स्थान पर दुर्गावती तृतीय स्थान पर प्रगति मौर्य वर्षा इस प्रकार का विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और कोविड-19 एवं सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह मनाते हुए जन जागरूकता फैलाई गई और सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक चंदा यादव, भावना रानी ,निशा सिंह ,सीमा आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal