सोनभद्र। सदर ब्लाक के हिंदूवादी समीप नई ग्राम पंचायत में गौशाला स्थित का मंगलवार को सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडे ने किया निरीक्षण।

वही मौके पर संबंधित प्रधान व पशु डॉक्टर के साथ कर्मचारियों को साफ सफाई व हरे चारा को लेकर दिए दिशा निर्देश इस दौरान एसडीएम डॉक्टर के एस पांडे ने बताया कि नए गांव ग्राम सभा में गौशाला स्थित 46 पशुओं की उपस्थिति वर्तमान समय में है जिनमें काफी पशुओं दुधारू के रूप में उपलब्ध हो सकती हैं जिनको लेकर मौके पर उपस्थित पशु डॉक्टर वाह ग्राम प्रधान को दिशा निर्देशित किया गया है कि आप लोग हरे चारे व साफ-सफाई के साथ पशुओं को दुधारू बनाएं वह इनके हारतालिका में विशेष ध्यान देते हुए गोवा स्थल में साफ-सफाई के साथ चारा व कुट्टी भूसा को लेकर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें वही ठंड को लेकर पशुओं को विशेष ध्यान देना पड़ेगा जिसको लेकर आप लोग सक्रियता पूर्वक कार्य करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal