मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचे सोनभद्र

ब्रेकिंग

सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपैड धंधरौल बांध के पास पहुँचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल करमांव पहुँचे

सुबह 11.00 बजे से 13.00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा विन्ध्य क्षेत्र की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओ का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिल्यान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत मंच पर मौजुद

मंच पर जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश डा.महेन्द्र सिंह

जिला प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी भी रहेंगे मौजूद

सांसद पकौड़ी लाल कोल , विधायक सदर भूपेश चौबे , विधायक घोरावल डा. अनिल मौर्या , विधायक ओबरा संजीव कुमार गोंड और विधायक दुद्धी हरी राम चेरो मौजूद रहेंगे

विन्ध्य क्षेत्र (सोनभद्र – मिर्जापुर) के 5555 करोड़ रुपये की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का होगा शिल्यान्यास

सोनभद्र जिले में 3212.18 करोड़ रुपये की 14 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना

मिर्जापुर जिले में 2342.82 करोड़ रुपये की 09 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनोओ का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे शिल्यान्यास

इस 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं से 2995 राजस्व ग्रामो की 42 लाख आबादी को लाभ पहुँचेगा

सोनभद्र की पटवध ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 661 राजस्व ग्राम के 1337 गाँव के हर घर को मिलेगा नल से शुद्ध पेय जल

*जनपद के 14 परियोजना*

बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 233 राजस्व ग्राम

झीलो ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 166 राजस्व ग्राम

तेंदुआही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 88 राजस्व ग्राम

अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 65 राजस्व ग्राम

नगवां ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 46 राजस्व ग्राम

हर्रा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 44 राजस्व ग्राम

परासी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 37 राजस्व ग्राम

केवथा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 13 राजस्व ग्राम

नेवारी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 12 राजस्व ग्राम

गुरमुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 09 राजस्व ग्राम

पनारी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 06 राजस्व ग्राम

कदरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 06 राजस्व ग्राम

बीजपुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 03 राजस्व ग्राम

जनपद मिर्जापुर की महुआरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 306 राजस्व ग्राम

दांती ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 267 राजस्व ग्राम

महादेव ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 249 राजस्व ग्राम

धौहा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 226 राजस्व ग्राम

अहूँगी कलां ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 149 राजस्व ग्राम

गोठौरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 138 राजस्व ग्राम

लेदुकी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 124 राजस्व ग्राम

तालर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 84 राजस्व ग्राम

मानिकपुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना लाभाविन्त 63 राजस्व ग्राम

दोपहर 13.25 बजे टांडा फाल गौ आश्रय स्थल मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश डा. महेन्द्र सिंह और जिला प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी सहित सांसद पकौड़ी लाल कोल , विधायक सदर भूपेश चौबे , विधायक घोरावल डा. अनिल कुमार मौर्य , विधायक संजीव कुमार गोंड व विधायक दुद्धी हरी राम चेरो , जिलाधिकारी एस . राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव पहुचे है।

Translate »