ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र सन क्लब सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य किंशु सिंह के दादा व दुध्दी के सलैयाडीह ग्राम पंचायत मे लगातार तीन बार प्रधान पद पर रहे रमाशंकर सिंह 84वर्ष का आकस्मिक निधन उनके आवास सलैयाडीह गांव में हो गया। पूर्व प्रधान के निधन की खबर जैसे ही विण्ढमगंज इलाके में फैला लोग उनके पैतृक निवास स्थान पर जुटने लगे, आज उनका अंतिम संस्कार कनहर नदी स्थित श्मशान घाट पर किया गया पूर्व प्रधान की अंतिम यात्रा में विंढमगंज इलाके के दर्जनों ग्राम प्रधान सहित करीब सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए सलैया डिह ग्राम पंचायत के लंबे समय प्रधान रहकर रामाशंकर सिंह पूरे इलाके में रमेश सिंह के नाम से चर्चित है ग्रामीणों के हर दुख सुख में शरीख होकर सेवा भाव के साथ अपनी लोकप्रियता बनाए हुए थे राजनीतिक गलियारे में भी इनकी अच्छी खासी पहचान भी था अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ जगदीश यादव सूर्यमणि यादव जुबेर आलम राजेश यादव सकरार अहमद विष्णु कांत तिवारी पत्रकार रामपाल चौधरी रमेश चंद्र एडवोकेट दुद्धी ब्लाक के दो दर्जन गांव के ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की शोकसभा की बैठक हनुमान मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें वीरेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, नंदकिशोर, अमित कुमार केसरी, डी सी मद्धेशिया, आनंद द्विवेदी, अक्षैबरनाथ केसरी, दीप रतन गुप्ता, अजय यादव, सुमित राज, सौरव राज आदि लोग शामिल हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal