
– हजारो छठ बर्ती महिला ने डूबते सूर्य का दिया अर्ध्य।
अनपरा,बीना, शक्तिनगर।
सूरज उपासना के महापर्व छठ पूजा ऊर्जांचल में हर्षोल्लास के साथ शाम के अर्ध्य के साथ संपन्न हुई। रेेणु सागर कुंड में सूर्य को अर्ध्य देकर नमन किया एक परिवार देश समाज केेेे सुख शांति
के लिए मंगल कामना की। राम मंदिर छठ घाट बीना, रिहंद जलाशय, चिल्का झील बीना राम मंदिर तलाव सहित आसपास में तालाब में हजारो लोगों ने पूजा की। इस अवसर पर थाना प्रभारी अनपरा विजय प्रताप सिंह सपरिवार शेषनाथ सिंह ,दीपक श्रीवास्तव, संजय द्विवेदी,आर पी सिंह,संजय सिंह, संजय,प्रदीप, सत्यांश मिश्रा ,जय राम गिरी सहित रेनू सागर छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal