
बलरामपुर(महारगंज तराई)
स्थानीय बाजार की काली माई स्थान पर धनतेरस के दिन स्थापित की गई थी।कोविड 19 का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को मनाया गया।
बुधवार को गणेश लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन का जुलूस कोविड का ध्या न देते हुए बड़े ही धूमधाम के साथ में निकाला गया।दांदव व गुलरिहा के मूर्ति चौराहे पर पहुंचकर एकत्रित हुई। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा महाराजगंज कौवापुर रमईडीह होते हुए राप्ती पर समाप्त हुआ। जहां पर गणेश पूजन के आयोजक उमेश पटवा ने विधि विधान पूजा अर्चना करके मूर्ति को विसर्जित किया। मंगलवार को विधायक कैलाशनाथ शुक्ला विशाल भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण। किया। इस मौके पर गणेश प्रसाद सोनी प्रधान डॉ गिरीश पटवा डॉक्टर विकास पटवा राजेश कुमार अमित कुमार रिकेश पटवा फणीश कुमार पटव गुप्ता मोनू सिंह आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal