बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। अतुल्य सोनभद्रम टीम के द्वारा हमारा सोनभद्र हमारा दीपोत्सव कार्यक्रम होगा जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवा पौराणिक स्थल पर दीप जलाकर आयोजन करेंगे।जब श्री रामचन्द्र जी बनवास जाते समय माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ कुछ क्षण के लिए विश्राम किए थे जिनके अवशेष व प्रमाण
आज भी मौजूद हैं वर्तमान समय में एक अजीर नदी है जिसके तट पर एक मंदिर भी बनी है जहां एक शिवलिंग भी है आने वाले रंभा एकादशी के दिन आज टूरिज्म ग्रुप अतुल्य सोनभद्रम टीम द्वारा इस पौराणिक स्थल पर भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा शाम 4 बजे अत्यधिक संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है अतुल्य सोनभद्रम टीम के द्वारा यहां टूरिज्म को बढ़ावा देना व स्थानीय लोगों को रोजगार पैदा करना है।